Mayawati`s Statement: बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने 25 दिसम्बर को क्रिसमस के उपलक्ष्य में सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं थीं। खासकर क्रिश्चियन समुदाय से ताल्लुक रखने वाले लोगों को विशेष बधाई दी। साथ ही बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने धर्मान्तरण को लेकर और उस पर की जा रही है राजनीति को लेकर ट्विटर पर एक बयान दिया है।
उन्होंने लिखा, “क्रिसमस पर्व की सभी देशवासियों व ख़ासकर ईसाई मज़हब के मानने वाले समस्त भाई-बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें। अपने सेक्युलर संविधान के तहत देश में अन्य सभी धर्म के लोगों की तरह ये लोग भी सुख-शान्ति तथा खुश व खुशहाली के साथ अपना जीवन व्यतीत करें, यही कामना।”
दूसरी ट्वीट करके लिखा, “धर्म परिवर्तन’ को लेकर देश भर में बवाल मचाया जाना अनुचित व चिन्तनीय। जबरन हर चीज बुरी होती है और बुरी नीयत से धर्म बदलना व बदलवाना दोनों ही गलत। अतः इस मुद्दे को सही परिप्रेक्ष्य में देखना व समझना जरूरी। इसको लेकर की जा रही कट्टरवादी राजनीति से देश को लाभ कम, हानि ज्यादा।”
कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धर्मांतरण को लेकर जारी कीं थीं गाइडलाइन
आपको बता दें, क्रिसमस के कुछ दिन पूर्व ही सीएम योगी (CM Yogi) ने धर्मान्तरण को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के लिए निर्देश जारी किए थे। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 25 दिसम्बर को क्रिसमस (Christmas) का त्योहार मनाया जाएगा। सभी धर्मगुरुओं के साथ संपर्क करके क्रिसमस (Christmas) का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए उचित माहौल की व्यवस्था की जाये। इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि उत्तर प्रदेश में कहीं भी धर्मान्तरण (Conversion) की घटनाओं को अंजाम न दिया जाए।
प्रदेश से सामने आयी धर्मान्तरण कराने की घटना
सीएम योगी कड़े निर्देश के बाबजूद भी प्रदेश से धर्मान्तरण को लेकर एक घटना सामने आयी थी। दरअसल उत्तर प्रदेश के अमरोहा(Amroha) जिले के पटवाई क्षेत्र के सोहना गांव में एक धर्मगुरु ने लगभग 100 लोगों के धर्मान्तरण कराने की कोशिश की। हालांकि वो इसमें कामयाब नहीं हो पाया क्योंकि इसकी जानकारी बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ताओं को मिल गई। जिसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचित कर दिया।