Virul Video – कसर कोई छोडूं ना तेरे लाड लड़ाने में गाने पर भाभी जी ने ऐसे लचकायी कमरिया कि लोग बोले

News Mashal Desk
News Mashal Desk
1 Min Read

कसर कोई छोडूं ना तेरे लाड लड़ाने में (Kasar koi chhodu na tere laad ladane mein) गाने पर भाभी जी ने जबरदस्त डांस करके लोगों का दिल जीत लिया। भाभीजी ने साड़ी पहन कर घर की छत पर दिल खोल कर डांस किया है। लोगों ने इस डांस की काफी प्रशंसा की है।

नीलू भाभी जी के डांस को यूट्यूब के “नीलू मौर्या ऑफिशियल (Neelu Maurya Official)” चैनल पर अपलोड किया गया। अब तक इस वीडियो को 1 करोड़ 65 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। एक लाख से अधिक लोगों ने इस वीडियो को को यूट्यूब पर पसंद किया है। वहीं हज़ारों लोगों ने कमेन्ट करके इस डांस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

अगर आपने अभी तक इस वायरल वीडियो को नहीं देखा है तो यहां देखिए।

आपको बता दें ये गाना हरियाणवी अभिनेता उत्तर कुमार (Uttar Kumar) की मौज ज़माने में (Mauj Zamane mein) एल्बम का है। जिसमें उन्होंने एक अभिनेत्री के साथ लाड लड़ाने का अभिनय किया है।

कमेन्ट में लोग इस डांस को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। किसी ने लिखा बेस्ट परफॉर्मेंस तो किसी ने गज़ब यार क्या डांस करती हो।

Follow News Mashal on Google
Share This Article