भोजपुरी अभिनेता एवं सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का नया गाना सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है। इस गाने की एल्बम का नाम है दढ़िया बढ़िया लागेला (Dadhiya Badhiya Lagela) । गाने के बोल अखिलेश कश्यप (Akhilesh Kashyap) और मुकेश यादव (Mukesh Yadav) के हैं।
संगीत एबी गुप्ता (AB Gupta) ने दिया है। 9 दिसंबर को इस गाने को यूट्यूब के खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड (Khesari Music World) चैनल पर अपलोड किया गया। अगर आपने अभी तक इस वीडियो को नहीं देखा है तो यहां देखिए।
अब तक इस वीडियो को 84 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और 4 लाख से अधिक अकाउंट्स द्वारा लाइक किया गया है।
लोगों ने इस गाने की काफी तारीफ़ की है। एक यूजर ने लिखा ” बंदूक बिना गोली के और भोजपुरी बिना खेसारी के हमेशा अधूरा रहेगा”। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा “उस माँ को कोटि कोटि नमन करते हैं जिसने ऐसे पुत्र को जन्म दिया है, जिनकी आवाज को पूरी दुनिया पसंद करती है।”