Vodafone Idea:विलय के करीब दो साल बाद वोडाफोन आइडिया कंपनी ने अपने नए नाम की घोषणा कर दी है। Vodafone Idea नाम से पहले अक्षर को लेकर अब vi के नाम से जाना जाएगा। वी आई का पूरा नाम वोडाफोन आइडिया लिमिटेड होगा। बता दें कि साल 2018 के अगस्त में वोडाफोन और आइडिया का विलय हुआ था लेकिन विलय के बाद से अभी तक दोनों कंपनियों को उनके नाम से ही चलाया जा रहा था।
नए नाम के ऐलान को लेकर कंपनी के सीईओ रविन्द्र ताक्कर ने कहा, ‘दो ब्रांडों का एकीकरण दुनिया में सबसे बड़े दूरसंचार एकीकरण की परिणति है। उन्होंने कहा, यह एक नई शुरुआत का समय है’। इस ऐलान से ठीक पहले वोडाफोन आइडिया के शेयर में 10 फीसदी का इजाफा देखने को मिला । नए नाम के ऐलान के साथ कंपनी ने अपने टैरिफ प्लान में कोई बदलाव नहीं किए हैं लेकिन कीमतें बढ़ाने को लेकर इशारा जरूर दिया है।
बता दें कि हाल ही में Vodafone Idea Limited को बड़ी राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने समायोजित सकल आय (एजीआर) के बकाये को चुकाने के लिए दस साल का समय दिया है। कोर्ट के आदेश के अनुसार एजीआर का 10 पर्सेंट कंपनी को चालू वित्त वर्ष में और शेष का भुगतान 10 किस्तों में अगले 10 वर्ष में करना होगा। बता दें कि वोडाफोन आइडिया पर 58 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक का एजीआर बकाया है। इसमें से कंपनी ने 7,854 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है।