उत्तर प्रदेश में आईटी (IT) ने की बड़ी कार्रवाई, बरेली, मुरादाबाद और लखनऊ में हो रही औचक रेड

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के बरेली, मुरादाबाद और लखनऊ में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की बड़ी कार्रवाई चल रही है। आईटी की डेढ़ दर्जन से अधिक टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।

News Mashal Desk
News Mashal Desk
1 Min Read
सांकेतिक इमेज
Highlights
  • बरेली, मुरादाबाद और लखनऊ में इनकम टैक्स ने की औचक छापेमारी।
  • डेढ़ दर्जन से अधिक टीमों ने एक साथ बोला धावा।

उत्तर प्रदेश : बरेली, मुरादाबाद और लखनऊ में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (IT) बड़े पैमाने पर छापेमारी कर रही है। सूत्रों बताते हैं कि ये इस वर्ष की सबसे बड़ी सर्च ऑपरेशन में से एक है। इससे पहले इतने बड़े पैमाने पर सर्च मार्च में हुई थी।

यूपी की राजधानी लखनऊ में नाका स्थित एक प्लाईवुड की बड़ी फर्म के ऑफिस और घर पर सवेरे 6 बजे आईटी की आधा दर्जन टीमों ने धावा बोल दिया। आईटी के सूत्रों के मुताबिक ये छापेमारी दिल्ली मुख्यालय के द्वारा हुई है। बरेली और दिल्ली में आईटी (Income Tax) टीमें रात को ही पहुंच गईं थीं।

छापेमारी करने के लिए पुलिस लाइन से फोर्स को लिया गया। इसके बाद सभी ठिकानों पर टीमों ने एक साथ धावा बोल दिया। संपूर्ण कार्रवाही को पूर्ण रूप से गुप्त रखा गया, यहां तक कि इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को भी नहीं थी। वहीं, नाका स्थित प्लाईवुड फर्म के ऑफिस में छापेमारी की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या व्यापारी एकत्र हो गए। हालांकि किसी ने भी किसी प्रकार का कोई विरोध नहीं किया।

Follow News Mashal on Google
Share This Article