Bareilly: बरेली मंडल की कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने कंट्रोल पहुँचकर रूम का औचक जायजा लिया । वहीं शहर की यातायात व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। इस दौरान IG रेंज राकेश् कुमार ने शहर के चौराहों की व्यवस्था बारे में एसपी ट्रैफिक राममोहन से जानकारी ली। बरेली में मुख्य चौराहों, शहर और मुख्य रास्तों की निगरानी करने के लिए 1200 CCTV कैमरे लगाए गये हैं। किसी भी चौराहे से अपराधी यदि अपराध कर भागने की कोशिश करता है, तो उसका पुलिस से बचना आसान नहीं होगा।
अलग अलग प्वाइंटों की भी ली जानकारी
कमिश्नर संयुक्ता ने बताया कि इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर (Integrated Control Command Center) के द्वारा ट्रैफिक का मैनेजमेंट किया जाएगा। इसमें स्पीड कंट्रोल करने के लिए पीलीभीत फिनिक्स मॉल रोड, झुमका चौराहा रोड, इज्जतनगर नैनीताल रोड, डेलापीर से पीलीभीत रोड, सुभाष नगर से महेशपुरा ठाकुरान रोड, इनवर्टिस यूनिवर्सिटी से लखनऊ हाईवे एंट्रेंस स्पीड कंट्रोल करने के लिए लोकेशन चिन्हित की गई हैं।
ओवर स्पीड (Overspeed) वाले वाहनों के होंगे चालान
कंट्रोल रूम से तेज रफ्तार वाले वाहनों को कंट्रोल किया जाएगा। निर्देशों का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मुख्य चौराहों एवं सड़कों की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। वहां अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। अवैध कब्जा करने वालों को नोटिस देकर उनके खिलाफ कार्रवाही की जाएगी। इसके बावजूद अतिक्रमण न हटाने पर उनके खिलाफ FIR दर्ज करके उनका सामान जब्त कर लिया जाएगा।
बता दें कि कुछ दिन पहले बरेली में पुलिस चौकी में घुसकर कुछ बदमाशों ने फायरिंग करके सिपाही को गोली मार दी थी। उसके बाद सीसी टीवी (CCTV) कैमरे की फुटेज से ही बदमाश 10 घंटे के भीतर ही पकड़े गये।

