Bareilly: कोहरे ने बसों के पहिये पर लगाए ब्रेक,यात्री रातभर रहे परेशान, प्राइवेट बस चालकों ने वसूला मनमर्जी किराया

Bareilly News : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में घने कोहरे के कारण मंगलवार को यातायात काफी प्रभावित रहा। मंगलवार को कोहरे के चलते उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रशासन के आदेश पर बसों का आवागमन रोक दिया गया ताकि किसी प्रकार का हादसा ना हो सके।

News Mashal Desk
News Mashal Desk
2 Min Read
Highlights
  • उत्तर प्रदेश (UP) में घने कोहरे ने मंगलवार को यातायात बुरी तरह प्रभावित किया।
  • बसों के अचानक रुकने के कारण, यात्रियों को बहुत परेशानी का भी सामना करना पड़ा।
  • प्राइवेट बस चालकों ने वसूल किया मनमाना किराया।

बरेली : उत्तर प्रदेश (UP) में घने कोहरे ने मंगलवार को यातायात बुरी तरह प्रभावित किया। बस से लेकर ट्रेन तक पर इसका असर पड़ा। हादसों की आशंका को मद्देनज़र रखते हुए मंगलवार को घने कोहरे के कारण उत्तर प्रदेश के राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रशासन निदेशक संजय कुमार (Sanjay Kumar) के आज्ञानुसार रात 8 बजे से लेकर सवेरे 8 बजे तक बसों का आवागमन रोक दिया गया।

प्राइवेट बस चालकों ने वसूल किया मनमाना किराया

एमडी (MD) के आदेश के बाद, क्षेत्रीय प्रबंधक, सेवा प्रबंधक और सभी एआरएम (ARM) ने भी बस अड्डों पर नाइट कैम्प किया। आदेश के पीछे का उद्देश्य यात्रियों की यात्रा को सुरक्षित करना था।

हालांकि, बसों के अचानक रुकने के कारण, यात्रियों को बहुत परेशानी का भी सामना करना पड़ा। जिन्हें बसें नहीं मिलीं, उनमें से कई यात्रियों ने आवश्यक काम के बारे में कहते हुए निजी बस और कार से अपनी मंजिल तक जाने का फैसला किया। ऐसे यात्रियों की तलाश में सड़कों पर ट्रेवल्स और निजी बस चालक दिखाई दिए। उन्होंने बहुत सारा मनमाना किराया वसूल किया। इसी बीच एमडी आरएम से जानकारी जुटाते रहे।

बता दें, रोडवेज के MD बरेली के क्षेत्रीय मैनेजर दीपक चौधरी से शहर के बारे में जानकारी लेते रहे। उन्होंने अफ़सर को स्पष्ट आदेश दिया कि कोहरा कम हो जाने पर बसों का आवागमन शुरू कर दिया जाए। इसके साथ ही करीब के जिलों की बसों के बारे में जानकारी लेते रहे।

यात्रियों ने कुछ इस प्रकार बयां किया अपना दर्द

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, “सर, कल मेरा दिल्ली में इंटरव्यू है, मुझे दिल्ली से पुणे के लिए फ्लाइट लेनी है। दिल्ली के हॉस्पिटल में कल सवेरे डॉक्टर को दिखाना है। आज मेरा लखनऊ जाना अति आवश्यक है, सवेरे दस बजे तक नहीं पहुंच पाया तो काफी नुकसान हो जाएगा।”

बसें न मिलने के कारण यात्रियों की ये पीड़ा सैटेलाइट बस अड्डे पर नज़र आयी। बसें ज्यादा हो जाने के कारण और अधिक कोहरा के चलते बसों को नजदीकी पेट्रोल पंप, होटल या बस अड्डे पर रोक दिया गया। पुराने एवं सैटेलाइट बस अड्डे की बसों के पहिये भी रात 8 बजे से थम गए।

Follow News Mashal on Google
Share This Article