Honour Killing in Lucknow: लखनऊ में ओनर किलिंग (Honour Killing) की बात सामने आई है जिसमें एक बड़े भाई ने अपनी छोटी बहन की गमछे से गला घोटकर कर हत्या कर दी। सिर्फ इतना ही नहीं उसने अपनी बहन की लाश को कमरे में गड्ढा खोदकर दबा भी दिया।
लखनऊ: घटना सीतापुर रोड के सैरपुर क्षेत्र की है, जहाँ एक भाई ने शनिवार की रात अपनी छोटी बहन की गमछे से गला घोटकर कर हत्या कर दी। इसके बाद हत्यारे भाई ने कमरे के अंदर गड्ढा खोदकर लाश को उसके अंदर दबा दिया और ऊपर से ईंटें बिछा दीं। वारदात का खुलासा एक गुप्त फोन के द्वारा हुआ। सूचना के मिलने पर पुलिस ने रविवार देर रात को छापेमारी करके सर्च ऑपरेशन चलाया और कमरे से लाश को बरामद कर लिया।
पूछताछ के दौरान हुआ ये खुलासा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसके बाद उससे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस को अब तक मिली जानकारी के अनुसार ये पता चला है कि आरोपी ने नाजायज संबंधों के शक में अपनी बहन की हत्या की थी। वह एक लड़के से काफी मिला करती थी। उससे फोन पर उससे घंटों बातें भी किया करती थी जिसके लिए वह मना करता था। इसको लेकर उनके बीच कई बार झगड़े भी हुए।
गोपनीय फोन से मिली वारदात की सूचना
सैरपुर के इंस्पेक्टर (Inspector) सुनील कुमार (Sunil Kumar) ने बताया कि इतवार की रात पुलिस कंट्रोल रूम (Police Control Room) में एक गुमनाम फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ती ने बताया कि सैरपुर क्षेत्र के एक गाँव में एक युवक ने अपनी बहन को मारकर लाश को घर के कमरे में गाढ़ दिया है। ये सूचना मिलने के बाद थाने की पुलिस जब घर पहुंची तो घर पर ताला लगा मिला। गाँव वालों के सामने ताला तोड़कर सबसे पहले वीडियोग्राफी की गई जिसके बाद पुलिस टीम घर के अंदर गई। सर्च ऑपरेशन चलाने पर कमरे में एक जगह पर ईंटें बिछी हुईं दिखायी दीं।जिसके बाद उन्हें हटाने पर खुदाई की गई जगह मिली।
पुलिस टीम एवं कुछ मजदूरों की सहायता से गड्ढे की खुदाई करायी गई। जिसके बाद युवती के शव को रिकवर कर लिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। कमलापुर के चौकी प्रभारी की तहरीर पर मृतक के आरोपित भाई के विरुद्ध मर्डर का मुकदमा दर्ज करके उसे उसे कस्टडी में ले लिया है। पूछताछ करने के बाद पता चला है कि पांच बर्ष पूर्व ही युवक के माता पिता का स्वर्गवास हो गया। जिसके बाद वह अपनी बहन के साथ ही रहता था। बहन अक्सर फोन पर एक युवक से बातें किया करती थी जिसके लिए वह मना करता था। दो दिन पूर्व बहन अपने प्रेमी से मिलकर भी आयी थी। इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था। अवैध संबन्धों के शक के कारण युवक ने अपनी बहन का मर्डर कर दिया।
सारी रात की गई खुदाई , गले में बंधा था गमछे का फंदा
पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी ने गमछे से गला घोटकर बहन की जान ली है। जब शव को गड्ढे से रिकवर किया गया तो गमछा गले में ही था। इंस्पेक्टर के अनुसार पुलिस वालों और दो मजदूरों ने मिलकर सारी रात खुदाई की थी। आरोपी ने गड्ढे को काफी गहरा खोदकर उसमें शव को दबाया था।