धर्मेंद्र देओल (Dharmendra Deol) ने अपने जन्मदिन पर सभी फैन्स का शुक्रिया अदा करते हुए दिया ये मैसेज।

News Mashal Desk
News Mashal Desk
2 Min Read
Highlights
  • धर्मेंद्र देओल ने अपने जन्मदिन पर सभी फैन्स का शुक्रिया अदा किया।
  • फैन्स ने उन्हें बताया अपना आइडल।
  • धर्म जी ने अपने जन्मदिन से पहले दिया एक संदेश।

धर्मेंद्र देओल (Dharmendra Deol) ने अपने जन्मदिन पर अपने सभी का शुक्रिया अदा किया है। साथ ही उन्होंने अपनी एक तस्वीर को साझा करते हुए एक मेसेज दिया है।

एक बढ़कर एक फ़िल्म देने वाले अभिनेता धर्मेंद्र देओल का आज जन्मदिन है। अपने जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने अपने फैन्स का शुक्रिया अदा किया है।

उन्होंने जन्मदिन से दो दिन पहले अपनी एक पुरानी तस्वीर को साझा करते हुए लिखा था कि ‘लंबा सफर बन के पल बीत गया, जिन्दगी एक खूबसूरत जंग है दोस्तों इससे लड़ना ही पड़ता है।’ इसके साथ ही उन्होंने सभी अच्छी जिंदगी एवं स्वास्थ्य की कामना भी की।

उनके फैन्स ने काम की सराहना करते हुए लिखा ‘आपसे हमने बहुत कुछ सीखा है, आप हमारे आइडल हैं।’ तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा “काश सारी दुनिया आप जैसी हो जाऐ आदरणीय धर्म साहब जी, तो स्वर्ग जमीं पे ही है । राम राम साहब जी”

धर्म जी का जन्म 8 दिसंबर 1935 को हुआ था। उन्होंने शोले (Sholay), धरम-वीर (Dharam Veer), लोहा (Loha), सीता और गीता (Sita aur Gita), हुकूमत (Hukumat), ड्रीम गर्ल (Dream Girl) और ऐसी ही अनेकों सुपरहिट फ़िल्मों में काम किया है।

धर्म जी एक अभिनेता होने के साथ ही फिल्म निर्माता, पालिटिक्स के जानकार, कवि भी हैं। उन्होंने अपने जीवन की सभी कठिनाइयों का सामना करते हुए यहाँ तक का सफ़र तय किया है।

बता दें, धर्मेंद्र देओल को उनके काम के लिए पद्मभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है।

Follow News Mashal on Google
Share This Article