फिल्म अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पठान (Pathan) को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं। हाल ही में पठान मूवी (Pathan Movie) का पहला गाना “बेशरम रंग (Besharam Rang)” रिलीज हो चुका है। गाने में फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukon) ने भगवा रंग की ड्रेस पहनी है। जिसे लेकर लोगों ने इस पर आपत्ति जताई है।
मध्य प्रदेश के इंदौर में लोगों ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के पुतले को जलाया है। लोगों का कहना है कि फ़िल्म पठान (Film Pathan) में भगवा रंग का अपमान किया गया है।
साथ ही इंदौर के लोगों ने चौराहे पर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का पुतला दहन करते हुए “जय श्री राम” नारे भी लगाए। कुछ लोगों ने शाहरुख खान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पोस्टर पर जूते भी बरसाये।
आपको बता दें, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukon) ने बेशरम रंग (Besharam Rang) गाने में भगवा रंग की ड्रेस पहनी है। इसके बाद से फिल्म पठान को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है और इसे बैन कराने की मांग की जा रही है। साथ ही लोग ट्विटर पर “बॉयकॉट पठान (Boycott Pathan)” ट्रेंड करा रहे हैं।