बेशरम रंग के बाद आने वाला है “झूमे जो पठान (Jhoome Jo Pathaan)” इस तारीख को होगा रिलीज

News Mashal Desk
News Mashal Desk
1 Min Read
Image: Twitter
Highlights
  • फ़िल्म पठान का दूसरा गाना झूमे जो पठान होने जा रहा रिलीज।
  • गाने को लेकर अभी से चर्चायें शुरू ।
  • गाने का पोस्टर हुआ रिलीज, शाहरुख और दीपिका एक साथ आए नजर।

Jhoome Jo Pathaan : शाहरुख खान और दीपिका की फ़िल्म पठान (Pathaan) के पहले गाने बेशरम रंग (Besharam Rang) के बाद अब दूसरा गाना “झूमे जो पठान (Jhoome Jo Pathaan)” रिलीज होने जा रहा है।

फिल्म पठान (Pathan) के पहले गाने बेशरम रंग ने विवादों के चलते काफी सुर्खियाँ बटोरी थीं।अब इसी फिल्म का का दूसरा गाना “झूमे जो पठान” भी (Release Date) 22 दिसम्बर को रिलीज होने जा रहा है।

बता दें, फिल्म पठान का पहला गाना “बेशरम रंग (Besharam Rang)” काफी विवादों में रहा। गाने पर भगवा रंग का अपमान करने का आरोप लगा। लोगों ने गाने पर आपत्ति जताई और फिल्म को बैन करने की मांग करने लगे। साथ ही लोगों ने बॉयकॉट पठान (Boycott Pathan) हैशटैग को सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कराया। ऐसे में शाहरुख और दीपिका का दूसरा गाना “झूमे जो पठान (Jhoome Jo Pathaan)” रिलीज होने जा रहा है जिसको लेकर अभी से चर्चायें शुरू हो गई हैं।

बता दें, गाने का पोस्टर कुछ समय पहले सामने आया है जिसे लोग सोशल मीडिया पर तेजी से पोस्ट कर रहे हैं। पोस्टर में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) एक साथ नजर आ रहे हैं।

Follow News Mashal on Google
Share This Article